Haryana

पलवल में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने नेत्रपाल अधाना

कांग्रेस नवयुक्त जिला अध्यत्र नेत्रपाल अधाना

पलवल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेत्रपाल अधाना को कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व

समर्थकों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। यहां पलवल के ओमेक्स सिटी स्थित उनके कार्यालय पर आज सुबह से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया जो देर सांय तक लगातार जारी रहा। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से अलग-अलग आए हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें फूलों के बुक्के देकर और पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी फोन करके उन्हें जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी और पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की बात कह अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बता दें कि कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई से राजनीति की शुरूआत करने वाले नेत्रपाल अधाना पूर्व में युवा कांग्रेस के निर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वह अखिल भारतीय गुर्जर परिषद हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। गुर्जर समाज के साथ-साथ जिले के हर वर्ग में नेत्रपाल अधाना की गहरी पैंठ है और वह वर्षों से कांग्रेस के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने पार्टी के समस्त शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि जिस उम्मीद से पार्टी नेतृत्व ने उनपर विश्वास जताया है वह उसपर खरा उतरेंगे और पलवल जिले में कांगेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top