
-रिहर्सल में डीसी अजय कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा
गुरुग्राम, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित करने के लिए बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में इस बार हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य अतिथि होंगे। वे 15 अगस्त शुक्रवार को ठीक नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।
फुल ड्रेस रिहर्सल को डीसी अजय कुमार ने देखा और प्रतिभागियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से देश की अनेकता मे एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऑपरेशन सिंदूर की गौरव गाथा की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जो पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर देगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण लीला, देव समाज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दुपट्टा ड्रिल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-4/7 के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य पर प्रस्तुति दी जाएगी। इसी क्रम में अनेकता में एकता के विषय पर शारदा इंटरनेशनल स्कूल बच्चे तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर-43 के छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लेजर व डंबल शो भी आयोजित किया जाएगा।
ताउ देवी लाल स्टेडियम में आने से पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल में एडीसी वत्सल वशिष्ट, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, सीटीएम सपना यादव, डीईओ कैप्टन इंदु बोकन, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran)
