कूचबिहार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के डोडेयार हाट में हुई युवा तृणमूल नेता अमर रॉय की हत्या मामले में मृतक की मां तथा स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कुंतला रॉय ने सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। वह घटना की सीबीआई जांच चाहती है लेकिन बुधवार को कुंतला देवी ने जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाक़ात के बाद अपना रुख़ बदल दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस पर पूरा भरोसा है, इसलिए वह सीबीआई नहीं, बल्कि सीआईडी जांच की मांग करती है।
गौरतलब है कि कुंतला रॉय के बेटे और तृणमूल युवा नेता अमर रॉय की शनिवार को कूचबिहार-2 ब्लॉक के डोडेयार हाट में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाजार में सामान खरीदते समय अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसी दौरान उनके चालक आलमगीर हुसैन को भी गोली लगी थी। उनका इलाज चल रहा है। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में एक के बाद एक तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
