ऊना, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना सदर ऊना पुलिस ने 20 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई गांव नारी निवासी गणेश कुमार की शिकायत पर की गई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नवंबर 2024 में बलजीत सिंह निवासी लुधियाना ने खुद को बीएसएनएल कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए हिमाचल प्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर लैंडिंग कार्य का ठेका दिलवाने की बात कही। उसने आईटीआई लिमिटेड, बेंगलुरु से लेबर कॉन्ट्रैक्ट दिलवाने के नाम पर 20 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा करवाने को कहा।
26 नवंबर 2024 को चंडीगढ़ में अनूप शर्मा से मुलाकात हुई, जिसने बीएसएनएल और टेंडर से जुड़े कुछ दस्तावेज दिखाकर उक्त राशि बलजीत सिंह के खाते में ट्रांसफर करने को कहा। शिकायतकर्ता ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा नारी से यह रकम बलजीत सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दी।
इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने टेंडर और रसीद मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। 23 मई 2025 को बलजीत सिंह ने शपथपत्र देकर 23 जून 2025 तक राशि लौटाने का वादा किया, लेकिन अब तक पैसे वापस नहीं किए।
एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगखों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
