
रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), रांची शाखा की ओर से बुधवार को टैली प्राइम पर नवीनतम अपडेट: सरलता की शक्ति विषय पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में गौतम चक्रवर्ती, एजीएम- प्रोडक्ट् एक्सीरलेंस, टैली सोल्यू्शंस प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को टैली प्राइम के नवीनतम संस्करण में आए कई महत्वपूर्ण सुधारों और फीचर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मौके पर चक्रवर्ती ने बताया कि टैली प्राइम के नए अपडेट्स में इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम (आइ्रएमएस), जीएसटी पोर्टल से इनवॉइस का मिलान आसान बनाता है और आईटीसी की निगरानी को और सटीक करता है। एडिट लॉग सारांश जिससे सभी बदलावों का पूरा रिकॉर्ड मिलता है और ऑडिट के लिए यह बेहद उपयोगी है। एमएसएमई फ़ॉर्म-1 की संशोधित रिपोर्टिंग की जानकारी देता है, ताकि समय पर भुगतान और अनुपालन सुनिश्चित हो सके। इससे स्मार्ट बैंक रीकन्सिलिएशन, जिससे बैंक स्टेटमेंट्स का त्वरित और सटीक मिलान करने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से जीएसटीआर-1, जीएसटीआर -2बी और जीएसटीआर-3 बी की फाइलिंग प्रक्रिया और आसान हो गई है।
गौतम चक्रवर्ती ने कहा कि टैली प्राइम का यह नया संस्करण पावर ऑफ सिंपलीसिटी की अवधारणा पर आधारित है, जो अकाउंटिंग, कम्प्लायंस और डेटा प्रबंधन को सहज तेज़ और अधिक सुरक्षित बनाता है।
रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं सदस्यों और विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी बदलावों से अवगत कराती हैं, जिससे वे अपने पेशेवर कार्यों में उत्कृष्टता ला सकें। कार्यशाला का सञ्चालन सीए अनूप कुमार ने किया।
कार्यशाला में रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार सहित अन्यम उपस्थित थे ।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
