
रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुरेन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में डाक विभाग (जीपीओ) के सहयोग से बुधवार को भावनात्मक पत्र लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य देश के सैनिकों और पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की भावना को प्रदर्शित करना था।
कार्यक्रम में स्कूल के जूनियर विंग के सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने हाथों से दिल छू लेने वाले पत्र लिखे। इन पत्रों में सीमा पर डटे सैनिकों और जनता की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए प्रेम, सम्मान और शुभकामनाओं के शब्द थे।
इस अवसर पर स्कूल की उप-प्रधानाचार्या नीना दास ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित करते हैं। वहीं रांची जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो प्रभारी संदीप कुमार महतो ने विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान की महत्ता और डाक विभाग की ओर से सैनिकों से नागरिकों को जोड़ने की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
एकत्र किए गए सभी पत्रों को डाक विभाग के माध्यम से जवानों और पुलिस कर्मियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि उनकी सेवा के प्रति नागरिकों की भावनाएं सीधे उन तक पहुंच सकें। यह आयोजन हर घर तिरंगा उत्सव का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत तिरंगा सेल्फी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा राखी निर्माण कार्यशालाएं भी देशभर में आयोजित की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
