HimachalPradesh

रैगिंग रोकने के लिए बनाया गया है बहुत ही कड़ा कानून: अभिषेक गर्ग

होटल प्रबंधन संस्थान के प्रशिक्षुओं को बताए रैगिंग के दुष्प्रभाव

हमीरपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में 12 से 18 अगस्त तक मनाए जा रहे एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। एंटी रैगिंग सप्ताह के पहले दिन संस्थान में 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया, जिसमें जिला हमीरपुर के एडीसी एवं आईएचएम के प्रधानाचार्य अभिषेक गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए अभिषेक गर्ग ने कहा कि रैगिंग एक ऐसी कुप्रथा है, जिसने देश भर के शिक्षण संस्थानों में कई युवा छात्रों की जान ली है और कई युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उन्होंने बताया कि रैगिंग रोकने के लिए भारत में एक बहुत ही कड़ा कानून बनाया गया है। इसमें रैगिंग के दोषी विद्यार्थी या अन्य व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार किया जा सकता है और उसे तीन साल तक की सजा व जुर्माना हो सकता है।

एडीसी ने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि आईएचएम हमीरपुर में आज दिन तक रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्हाेंने कहा कि इस तरह का मैत्रीपूर्ण माहौल न केवल वर्तमान छात्रों की भलाई सुनिश्चित करता है बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक मूल्यवान उदाहरण़ भी है। एडीसी ने उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारी वर्ग से संस्थान के परिसर को रैगिंग मुक्त बनाए रखने और इसे एक आदर्श शैक्षणिक संस्थान बनाने के लिए इस तरह के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने भी प्रशिक्षुओं को रैगिंग के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया और रैगिंग को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कड़े कानून तथा संस्थान में किए गए विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों को रैगिंग न करने की शपथ दिलाई तथा शिक्षकों व कर्मचारी वर्ग से आग्रह किया कि रैगिंग से संबंधित अगर कोई भी घटना उनके समक्ष होती है तो उसे तुरंत उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया जाए।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top