HimachalPradesh

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की अध्यक्षता

नाहन, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 15 व 16 अगस्त को सिरमौर जिला के प्रवास पर होंगे।

यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि लोक निर्माण मंत्री 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे नाहन चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत लोक निर्माण मंत्री पांवटा साहिब में श्री गुरू गोविन्द सिंह राजकीय महा विद्यालय भवन का निरिक्षण करेंगे तथा इसके उपरांत गुरू नानक मिषन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में 46वीं राज्य बास्केटबॉल चैंपियनषिप में मुख्य अतिथि रहेंगे। दोपहर 3ः20 पर आंजभोज क्षेत्र को जोडने वाले भंगानी पुल व लोक निर्माण विभाग की सड़कों का निरिक्षण करेंगे। इसके उपरांत विक्रमादित्य सिंह सांय 4 बजे लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह टारूभैला में जनसमस्याओं को भी सुनेंगे।

उन्होंने बताया कि मंत्री जी 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे बेचड़का बाग में जनसमस्याएं सुनेंगे तथा इसके उपरांत दोपहर 1ः50 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top