
अररिया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
भारतीय संस्कृति में घर की पहली रोटी गौ माता को अर्पित करने की परंपरा को जीवंत रखते हुए फारबिसगंज के मारवाड़ी युवा मंच ने बुधवार को रोटी रथ सेवा का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्घाटन मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खाटोर ने रथ का अनावरण कर किया।रोटी रथ सेवा का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों के घर की पहली रोटी को संग्रहित कर प्रतिदिन गौशाला तक पहुंचना है, ताकि गौ माताओं को ताज़ा एवं स्नेह भरी रोटियां खाने को मिल सके।
शाखा अध्यक्ष गौरव जैन ने जानकारी दी कि यह रथ दिनांक जन्माष्टमी से नगर में नियमित रूप से चलना शुरू हो जाएगा। नागरिक इसमें अपने घर की रोटी, गुड़ आदि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोटी रथ का रूट चार्ट शीघ्र ही सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि सभी लोग इसमें आसानी से सहयोग कर सकें। मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री खाटोर ने कहा कि हर घर से जुड़ी यह सेवा हमें हमारी जड़ों और संस्कारों से जोड़ती है। जब लोग अपनी पहली रोटी प्रेम से देंगे, तो यह गौ सेवा का एक सामूहिक उत्सव बन जाएगा।
मंच के प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया ने कहा कि फारबिसगंज शाखा की जनसेवा के प्रति निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि मंच के जनसेवा कार्यक्रमों के तहत यह जो पहल की गई है, वह अत्यंत सराहनीय है और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। रथ प्रतिदिन निर्धारित मार्ग पर चलेगा, घर-घर से रोटियां एकत्र करेगा और सीधे गौशाला पहुंचेगा। इस सेवा में मंच के स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग लेंगे, और स्थानीय नागरिकों को भी इसमें सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बछराज राखेचा,मांगीलाल गोलछा,दिलीप गोलछा, मोतीलाल शर्मा,बिनोद सरावगी, निर्मल भूपाल, अजातशत्रु अग्रवाल,पूनम पांडिया,जयकुमार अग्रवाल, पप्पू लड्डा,संजय बायवाला, अजय झाबक, शाखा सचिव सौरव अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष निशांत गोयल, दिलीप गौतम,कुणाल केडिया, प्रमोद केडिया, आदर्श गोयल, देवेश गोलछा, शुभम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, जयंत पांडिया, बादल मुंद्रा, फारबिसगंज संस्कृति शाखा की अध्यक्ष मनीषा माहेश्वरी, सचिव मुस्कान गौतम, कोमल अग्रवाल, शालू केडिया, आंचल अग्रवाल, मोनाली बोथरा, स्नेहा गोलछा, रोजी जैन, प्रियंका शर्मा, स्वर्णिमा शर्मा,शैली अग्रवाल, मीनाक्षी डालमिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
