
पौड़ी गढ़वाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्ष्मणझूला थानाक्षेत्र के नीलकंठ मार्ग स्थित गुफा के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने से सड़क पर खड़ा ट्रक मलबे की जद में आ गया। इस दौरान मलबा आने से दो लोग लापता व दो घायल हो गए।
थानाध्यक्ष संतोष पैँथवाल ने बताया कि बुधवार को नीलकंठ मार्ग पर पंचर होने के चलते एक ट्रक सड़क पर खराब हो गया था जो मलबे की जद में आ गया। ट्रक का कोई पता नहीं चल पा रहा है। बताया कि आशंका है की ट्रक मलबे के साथ नदी में गिरा है।
ट्रक लंढौरा मंगलोर हरिद्वार से ईट लेकर आया था ओर घटूघाट जा रहा था। बताया कि घटना में मुशीर पुत्र इमरान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा थाना मंगलौर तहसील रुड़की हरिद्वार, अजित पुत्रराम मिलन पाल निवासी ग्राम बिलाहरी थाना मोतीघरपुर जिला सुल्तानपुर यूपी उम्र 32 वर्ष हाल निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश लापता हो गए। बताया कि घटना में सादिक पुत्र इमरान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा थाना मंगलौर तहसील रुड़की हरिद्वार, फरमान पुत्र एहसान उम्र 19 वर्ष ग्राम टांडा भनेड़ा थाना मंगलौर तहसील रुड़की हरिद्वार घायल हो गए है।
बताया कि मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस बल सर्च ऑपरेशन चला रही है, पुलिस बल मौजूद है। बताया कि उक्त दोनों मिसिंग लोगों की तलाश के लिए थाना पुलिस पशु लोकबैराज और गंगा तटों पर तलाशी अभियान चला रही है। बताया कि वाहनों की आवाजाही अभी दोनों तरफ बंद है, गरुड़ चट्टी और पटना वॉटरफॉल के निकट वाहनों को रोका गया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
