
हाथरस, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कस्बा देहात में हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लगातार कस्बे में स्कूलों के माध्यम से तिरंगा रैली निकाली जा रही है। बुधवार को भी कई विद्यालयों में तिरंगा रैली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सादाबाद इण्टर कॉलेज द्वारा प्रधानाचार्य राजेश कुमार के निर्देशन में ‘हर घर तिरंगा ‘ कार्यक्रमों की श्रंखला में छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली को प्रधानाचार्य राजेश कुमार, प्रवक्ता मु. इमरान एवं धर्मवीर सिंह ने सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। रैली सादाबाद इण्टर कॉलेज सादाबाद से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए पुनः कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने हर घर तिरंगा लगाने हेतु छात्र, छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मोहम्मद शादाब, कपिल गुप्ता, राहुल सिंह राठौर, मेवाराम, बृजेश कुमार, शिखा शर्मा, नाजिया हिना, उमाशंकर यादव, निकेश कुमार तिवारी, संजय पाल, राजेश कुमार, राम कैलाश प्रजापति, मु. आरिफ, मु. अख़लाक़, अख्तर हसन आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
