Jharkhand

डीएवी हेहल में जेपीएससी में सफल छात्र अनुराग और मनाली सम्मानित

छात्रों को सम्‍मानित करते प्राचार्य

रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल में बुधवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान 11वीं जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले दो पूर्व छात्रों अनुराग सिन्हा और मनाली उरांव का सम्मान किया गया।

अनुराग सिन्हा ने 145वीं रैंक के साथ झारखंड वित्त सेवा में तथा मनाली उरांव ने 343वीं रैंक के साथ झारखंड प्रोबेशन सेवा में स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य बिपिन राय ने स्मृति-चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

मौके पर प्राचार्य ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र-छात्राएं जब जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करते हैं, तो यह केवल उनका ही नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार का सम्मान होता है। अनुराग और मनाली ने जिस लगन, अनुशासन और संकल्प के साथ यह उपलब्धि हासिल की है, वह वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

वहीं सम्मान प्राप्त करते हुए अनुराग सिन्हा ने कहा कि वे आज जो भी हैं उसमें डीएवी हेहल के संस्कार और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि मेहनत, धैर्य और समय का सही उपयोग ही सफलता की कुंजी है। आप सभी को चाहिए कि लक्ष्य निर्धारित कर पूरी निष्ठा से प्रयास करें। मनाली उरांव ने कहा कि सफलता का रास्ता हमेशा आसान नहीं होता, लेकिन कठिनाइयां हमें मजबूत बनाती हैं। मैं चाहती हूं कि आप सभी चुनौतियों से घबराएं नहीं, बल्कि उनका सामना पूरे आत्मविश्वास के साथ करें।

कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top