हमीरपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के प्रबंधन विभाग (एमबीए) के तीसरे सेमेस्टर के 53 विद्यार्थियों ने एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया। प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने सोलन जिला के बद्दी में बिरला टेक्सटाइल्स और स्टीलबर्ड हेलमेट्स कंपनी का औद्योगिक दौरा किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कंपनी में बनने वाले हेलमेट की प्रक्रिया के बारे मे जाना। इससे पूर्व कंपनी की ओर से रमेश शर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान लघु उद्योग एवं रोजगार संघ बद्दी के अध्यक्ष डॉ रनेश राणा सहित डॉ किशोर ठाकुर, डॉ विकास और एचआर प्रबंधन डिम्पल परमार ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। इस मौके पर तकनीकी विवि के प्राध्यापक डॉ शुभम, देशराज और डॉ अनामिका रांगड़ा भी उपस्थित रही। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार व प्रबंधन विभाग के समन्वयक डॉ मनीष खन्ना ने विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण पर भेजने के लिए विवि प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
