HimachalPradesh

उप-मुख्यमंत्री ने हवलदार अरुण कुमार ‘लक्की’ के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिमला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय सेना में हवलदार अरुण कुमार ‘लक्की’ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चताड़ा गांव से संबंध रखने वाले अरूण कुमार की अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्यपालन के दौरान मृत्यु हो गई।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार अरुण कुमार का साहस, सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top