
फरीदाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने चोरी के आभूषण खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रियांशु निवासी एन.आई.टी फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सारन में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि 21 से 23 जून के बीच वह अपने निजी काम से परिवार के साथ लुधियाना गया हुआ था तो इसी बीच कोई नामालूम उसके घर से आभूषण, चांदी के बर्तन व नगदी चोरी करके ले गया। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए वेद प्रकाश (57) निवासी जीवन नगर गौच्छी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वेद प्रकाश की सुनार की दुकान है और इसने चोरी के आभुषण खरीदे थे। जिसको उसने दुसरे आभुषणों में तब्दील कर बेच दिया था। आरोपी से बेचे गये आभुषणों से प्राप्त रूपयों में से 2 लाख रूपये बरामद किये है। आरोपी पर पहले भी चोरी के आभुषण खरीदने के दो मामले दर्ज है। मामले में दो किशोर सहित कुल चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
