हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली नगर पुलिस ने तांगा स्टैंड से चार महिलाओं को अश्लील इशारे हुए गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक सुनील पंत ने बताया कि बुधवार सुबह वह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने रेलवे गेट नंबर-5 के पास तांगा स्टैंड पर कुछ महिलाओं के खड़े होने व राहगीरों को अश्लील इशारे करने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और चार महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार महिलाओं में महिला उम्र 28 वर्ष निवासी बिजनौर, महिला उम्र 40 निवासी सहारनपुर, महिला उम्र 35 निवासी पानीपत मूल रूप से हरिद्वार और महिला उम्र 35 निवासी सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
