Madhya Pradesh

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो हुई तिरंगामय, गूंजे देशभक्ति के नारे

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो हुई तिरंगामय, गूंजे देशभक्ति के नारे

भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के कंदरिया महादेव पश्चिम मंदिर समूह परिसर में बुधवार को स्कूली बच्चों द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनाई और हुए तिरंगा आकृति बनाकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। इस दौरान देशभक्ति के नारों से समूचा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। साथ ही आसमान में तिरंगा रंग के गुब्बारे भी उड़ाए गए। इसके बाद वृहद तिरंगा यात्रा पश्चिमी मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गोल मार्केट होते हुए बस्ती चौराहे पर सम्पन्न हुई।

दरअसल, खजुराहो में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में विधायक अरविंद पटेरिया, खजुराहो नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी, जनपद अध्यक्ष प्रेम मनीराम कुशवाहा, जीतू वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम प्रशांत अग्रवाल, जनपद सीईओ राकेश शुक्ला, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, बीआरसी अतुल चतुर्वेदी सहित जनपद, नगर परिषद और स्कूल शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। तिरंगा रैली यात्रा में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top