Haryana

हिसार : हकृवि के उन्नत किस्मों के बीजों की अन्य प्रदेशों में भी मांग : प्रो. बीआर कम्बोज

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ।

हकृवि की पांच किस्मों को बढ़ावा देने के लिए स्टार एग्री सीडज प्राइवेट लिमिटेड से किया समझौताहिसार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से विकसित की गई विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में न केवल हरियाणा बल्कि अन्य राज्यों में भी अपना परचम लहरा रही हैं। विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई किस्मों का अन्य राज्यों में प्रचार-प्रसार करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत् समझौते किए जा रहें हैं। इसी कड़ी में विभिन्न उन्नत किस्मों (ज्वार, बाजरा, हरियाणा काबूली चना व मसर) को बढ़ावा देने के लिए स्टार एग्रीसीड्स प्राईवेट लिमिटेड संगरिया हनुमानगढ़ (राजस्थान) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बुधवार काे बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया शोध किसानों तक पहुंचाना विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। उन्नत किस्मों के बीजों और तकनीकों को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा लगातार सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियों के साथ समझौता ज्ञापन किए जा रहे हैं।राजस्थान की स्टार एग्री सीड्स प्राइवेट लिमिटेड संगरिया हनुमानगढ़ के साथ उपरोक्त फसलों के लिए हुए समझौते पर विश्वविद्यालय से अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग व कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने जबकि कंपनी की तरफ से निदेशक (आरएनडी) डा. ज्ञानेन्द्र सिंह व प्रमुख प्रजनक डॉ. चन्द्रशेखर रंगु ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा, डॉ. केडी शर्मा, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल, डॉ. अनिल यादव, डॉ. वीरेन्द्र मोर, डॉ. देवव्रत, आईपीआर सेल के प्रभारी डॉ. योगेश जिंदल, डॉ. रेणू मुंजाल, डॉ. पम्मी कुमारी, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. जितेन्द्र भाटिया, डॉ. अनुराग, डॉ. सुनील गोयल, कंपनी की तरफ से डॉ. विक्रांत खरे व धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top