Haryana

हिसार : युक्तिकरण के नाम पदों को समाप्त करना सहन नहीं : दीपक मेहरा

आईबी मैकेनिकल ब्रांच की आम सभा को संबोधित करते यूनियन पदाधिकारी।

आईबी मैकेनिकल ब्रांच की आम सभा की बैठक का आयोजनहिसार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी के निर्देशानुसार आईबी मैकेनिकल ब्रांच हिसार की आम सभा की बैठक ब्रांच प्रधान विनोद फौजी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन ब्रांच सचिव दीपक मेहरा ने किया। आम सभा में युक्तिकरण के नाम पर बड़ी मात्रा में तीनों विभागों में पद समाप्त करने को लेकर रोष जताया गया।बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने बुधवार काे बताया कि सरकार आम जनता से जुड़े विभागों को तोड़ने का काम करने जा रही है। इसी के तहत युक्तिकरण के नाम पर गठित किए गए एक कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों में बड़ी संख्या में पदों को घटाया गया है जिसका नुकसान बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ सीधे तौर पर आम जनता को होगा। उन्होंने कहा कि युक्तिकरण के नाम पदों को समाप्त करना सहन नहीं किया जाएगा। यूनियन इसका कड़ा विरोध दर्ज कराएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के बाद भर्ती हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए कॉमन कैडर के नाम से एक कानून बनाया गया। इस काले कानून की वजह से सीधे तौर पर सबसे निचले दर्जे पर बैठे कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता रोक दिया है। इसके बावजूद इन कर्मचारियों को अर्ध कुशल कर्मचारी तक नहीं माना गया है, जबकि इन्हें तकनीकी पे स्केल दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मुद्दों को लेकर राज्य कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 18, 19 व 20 अगस्त 2025 को तीनों विभागों के अधीक्षक अभियंताओं को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज करवाया जाएगा। इसके बाद 6 सितंबर तथा 13 सितंबर 2025 को क्रमश: सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी आवास तथा लोक निर्माण विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री रणवीर सिंह गंगवा के हिसार आवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।आम सभा को यूनियन के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान अजय कुमार, जिला प्रधान ओमप्रकाश माल, जिला चेयरमैन नरेश गौतम, उप प्रधान रामू शर्मा, ब्रांच प्रधान विनोद फौजी, सचिव दीपक मेहरा, वरिष्ठ उप प्रधान राजपाल फौजी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र फौजी, सह सचिव विनोद भाटिया, उपप्रधान जोगिंदर उपप्रधान गुंजन, उपप्रधान बलवान, ऑडिटर अमित रंगा व संगठन सचिव मोहित कालरा आदि ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top