
जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेशभर में बुधवार को प्रजापति समाज के परिवारों को उनके पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को कुम्हारान भूमि के प्रमाण पत्र वितरण कर ग्रामवासियों को लाभांवित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज अपनी कला और परिश्रम के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। वे मिट्टी के बर्तन, दीपक और अन्य उपयोगी एवं सजावटी सामग्री बना कर हमारी परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं। उनकी यह कारीगरी स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करती है और साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा करती है। डीडीपीओ संदीप भारद्वाज ने बताया कि सर्वेक्षण के उपरांत योग्य लाभार्थियों की सूची के अनुसार जिले के कुल 78 गांवों से 1939 लाभार्थी चयनित किए गए हैं, जिनमें 1426 पुरुष और 513 महिलाएं शामिल हैं। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के 11 गांवों से चयनित 56 लाभार्थी उपस्थित थे, जिनमें 41 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
