West Bengal

अभिनेत्री बासंती चटर्जी का निधन, ममता ने जताया शोक

बसंती चटर्जी

कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंगाली सिनेमा, टेलीविजन और रंगमंच की जानी-मानी अभिनेत्री बासंती चटर्जी का कोलकाता स्थित आवास पर निधन हो गया। मंगलवार रात उन्होंने दम तोड़ा है। वह 88 वर्ष की थीं और लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें अस्पताल से लाकर घर पर ही निगरानी में रखा गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बासंती चटर्जी का फिल्मी सफर पांच दशकों से अधिक समय तक चला। उन्होंने सौ से ज्यादा फिल्मों और कई लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया। उन्होंने उत्तम कुमार, प्रसेंजित चटर्जी और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया और ठगिनी, मंजरी ओपेरा और आलो जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।

टेलीविजन की दुनिया में भी वह एक जाना पहचाना नाम थीं। भूतू, बरोन और दुर्गा दुर्गेश्वरी जैसे सीरियलों में उनके अभिनय ने उन्हें घर-घर लोकप्रिय बनाया। फिल्मों और धारावाहिकों से पहले वह रंगमंच की चर्चित कलाकार थीं और अपने दमदार मंचीय अभिनय के लिए जानी जाती थीं। उनकी आख़िरी स्क्रीन उपस्थिति सीरियल गीता एलएलबी में रही, जहां शूटिंग के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन उन्होंने अभिनय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने बुधवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “वरिष्ठ टीवी अभिनेत्री बसंती चट्टोपाध्याय के निधन से मैं गहरे दुख में हूं। यह कला और मनोरंजन की दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।”

अभिनेता भास्वर चटर्जी ने बताया कि शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद अभिनय के प्रति उनका समर्पण कभी कम नहीं हुआ। बंगाली मनोरंजन जगत उन्हें न केवल उनके अद्वितीय अभिनय कौशल के लिए याद रखेगा, बल्कि उनके विनम्र स्वभाव, आत्मीयता और कला के प्रति आजीवन समर्पण नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणा बनेगी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top