
हमीरपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे जिला हमीरपुर में भी सभी कार्यालयों और संस्थानों में नशा विरोधी शपथ ली गई। उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में एडीसी अभिषेक गर्ग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करने तथा अपने परिवार, मित्रों, समुदाय, जिले, राज्य और राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना सक्रिय योगदान देने की शपथ दिलाई।
एडीसी ने बताया कि जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से वेब पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे जिला को नशे से मुक्त बनाने के लिए अपना सक्रिय योगदान दें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर, एसडीएम संजीत सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मिनी सचिवालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे। जिला मुख्यालय के अन्य सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, जिला के पांचों उपमंडलों के कार्यालयों एवं संस्थानों में भी नशा विरोधी शपथ ली गई।
इसी क्रम में बुधवार को मिनी सचिवालय भोरंज में एसडीएम शशिपाल शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नशामुक्ति के पक्ष में जन जागरुकता विकसित करने और अपने देश को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य देश के सभी जिलों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान इस वर्ष अपने पांच वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों, विशेष रूप से युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षण संस्थानों, समुदाय और जन सामान्य को जोड़ते हुए इसे एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए।
बड़सर उपमंडल मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ ली। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में एसडीएम राजेंद्र गौतम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत अभियान में सक्रिय योगदान देने की शपथ दिलाई।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
