
भागलपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनटंगा गांव में बाढ़ से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां का प्राथमिक विद्यालय तीनटंगा करारी पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुका है, जिससे पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह ठप हो गई है। विद्यालय परिसर और कक्षाओं में घुटनों से ऊपर तक पानी भर जाने के कारण न तो शिक्षक पहुंच पा रहे हैं और न ही छात्र। इससे सैकड़ों बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पानी लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत राहत एवं वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड स्थित बिन्द टोली कटाव स्थल का निरीक्षण किया। मोटर शबोट से भ्रमण कर उन्होंने कटाव की स्थिति और बाढ़ निरोधात्मक कार्यों का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पानी का दबाव बढ़ने के बाद नदी की पेटी में बसे बिन्द टोली में फंसे लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सुरक्षित निकाल चुकी है।
फिलहाल युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य जारी है। इस मौके पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
