Uttrakhand

पर्यावरण संरक्षण में चमोली वासियों की अहम भूमिकाःडीएम

गोपेश्वर में पौधरोपण कार्यक्रम में डीएम संदीप तिवारी व अन्य।

गोपेश्वर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के वैतरणी मार्ग पर पीपल के पौधरोपण कार्यक्रम में कहा कि पर्यावरण संरक्षण में चमोली जिले की महिलाओं की अहम भूमिका रही है।

बुधवार को महिला मंगल दल, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संदीप तिवारी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए चमोली जिले की अपनी पहचान है। यहीं से चिपको आंदोलन की शुरूआत हुई है और यहां की महिलाओं ने इसमें अग्रणीय भूमिका अदा की है।

जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि चमोली की जनता के प्रेम और स्नेह के लिए वे आभारी हैं। पौधरोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जंगलों को हरा-भरा बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, जिससे जिले की नैसर्गिक सुंदरता बनी रहे।

बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे और डीएफओ केदारनाथ तरुण एस ने ने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की शपथ भी ली गई।

सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट, वन सरपंच सुनीता भट्ट, सीपी भट्ट ट्रस्ट के प्रबंधक न्यासी ओम प्रकाश भट्ट, पर्यावरण विकास केंद्र, चिपको मातृ संस्था दशोली ग्राम स्वराज्य मण्डल के मंत्री विनय सेमवाल, शांति प्रसाद भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, मनोज तिवारी, जयंती प्रसाद भट्ट, कुलदीप भट्ट, आयुष चौहान, मीना भट्ट, विनीता भट्ट, पुष्पा नेगी, कुंती चौहान, देवेश्वरी देवी, दिगंबरी देवी, उमा देवी, संगीता भट्ट, शर्मिला डिमरी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top