Haryana

हिसार : भारत में रैगिंग दंडनीय अपराध : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

‘नो रैगिंग’ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

हिसार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर विभाग से एंटी रैगिंग मुहिम चलाई गई। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 1700 विद्यार्थियों ने ‘नो रैगिंग’ हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया तथा रैगिंग के खिलाफ शपथ ग्रहण की। अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. संदीप राणा ने की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे अपने संबोधन में कहा कि भारत में रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कानून हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग को रोकने के लिए, विद्यार्थियों को रैगिंग के खिलाफ आवाज उठाने और अपने साथियों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने रैगिंग जैसे अमानवीय कृत्यों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने और विश्वविद्यालय में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया।प्रो. संदीप राणा ने कहा कि यह दिवस और सप्ताह रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और विद्यार्थियों को सुरक्षित व सम्मानजनक माहौल प्रदान करने के लिए मनाया जाता है। डिप्टी प्रॉक्टर डॉ अंजू गुप्ता और डा. संजय परमार ने भी विद्यार्थियों से अनुशासन एवं परस्पर सम्मान की भावना बनाए रखने का आग्रह किया और रैगिंग के दुष्परिणामों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यूजीसी इन नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग व्यवस्था के साथ-साथ मीडिया और जागरूकता गतिविधियों के जरिए एंटी-रैगिंग संदेश विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस मुहिम के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों ने विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने और विश्वविद्यालय परिसर को रैगिंग-फ्री बनाने में अहम भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top