Haryana

सिरसा: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल में भाग लेती छात्राएं।

सिरसा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट, पीटी शो, डंबल-लेजियम, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम ध्वजारोहण करेंगे।

बुधवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले एडीसी व एसपी डा. मयंक गुप्ता ने शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पहुंच कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राजेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिनमें देश भक्ति और विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह डबवाली में गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम, ऐलनाबाद में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व कालांवाली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि समारोह में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top