Haryana

पानीपत : मतलौड़ा में युवक ने किया गाय के साथ किया दुराचार का प्रयास

पानीपत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत के मतलौडा में पालतू गाय के साथ दुराचार के प्रयास करने का मामला सामने आया है। रात को हुई इस घटना का सुबह के समय एक फुटेज में पता लगा। उसके बाद जैसे ही इस घटना की सूचना गौरक्षा दल को मिली तुरंत गौरक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आरोपी की अपने तौर पर तलाश शुरू की।

आरोपी के नहीं मिलने पर उन्होंने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। वापस लौटते वक्त युवकों को आरोपी मिल गया। जिसके कपड़े व चेहरा फुटेज वाले आरोपी के साथ मैच हुए। इसके बाद उसे पीटते हुए थाने ले जाया गया। जहां आरोपी ने अपनी गलती मानी और दोबारा ऐसा न करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार मामला मतलौडा मंडी स्थित एक गली का है। जहां गौ रक्षा दल के सदस्यों के पास रात को एक सीसीटीवी वीडियो आई। जिसमें एक व्यक्ति गाय के साथ दुराचार करने का प्रयास कर रहा है।

वीडियो मिलते ही करीब 50 युवकों की टोली उसे तलाशने के लिए रात को ही निकल पड़ी। मतलौडा के कई हिस्सों को देखने के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो वह उसकी शिकायत थाने में दे आए। थाने से वापस लौटते वक्त रास्ते में उन्हें एक जख्मी बैल दिखा। जिसका वे उपचार करने लगे। इसी दौरान वहां उक्त कथित आरोपी आया। जिसने कहा कि वह रात भर से इसका जख्म ठीक करने का प्रयास कर रहा है। युवकों ने उसका हुलिया देखा, तो वह सीसीटीवी से कुछ मैच होता दिखाई दिया। तुरंत गौरक्षा दल के सदस्य उसे पकड़ कर थाने ले गए पिटाई के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। एसएचओ मतलौड़ा ने बताया कि कुछ युवकों ने लिखित शिकायत दी थी कि एक युवक ने गाय के साथ दुराचार की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली थी। जिस पर युवकों ने उसे माफ कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top