Haryana

सिरसा: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, सात सौ जवान संभालेंगे सुरक्षा कमान

एसपी डॉ. मयंक गुप्ता।

सिरसा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत सिरसा पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सात सौ पुलिस जवानों को सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पंजाब एवं हरियाणा से सटी सीमा पर पुलिस के नाके लगाए गए हैं ताकि असामाजिक तत्व किसी प्रकार की गड़बड़ी न फैला सकें। पुलिस नाकों पर हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सिरसा शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूट में बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. मंयक गुप्ता ने बताया कि भारी कमर्शियल वाहनों को सिरसा में प्रवेश से रोका जाएगा और उन्हें वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने बुधवार को बताया कि पुलिस कर्मचारियों को जिले में स्थित सभी होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं में ठहरे हुए व्यक्तियों का रिकॉर्ड चेक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और अन्य संवेदनशील स्थानों पर रखने की हिदायत दी गई है। डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। भारी वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना अथवा चौकी को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top