पटना , 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में
सकतपुर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी अधिवक्ता प्रिंस कुमार मिश्र ने तीन अज्ञात व्यक्तियों पर फोन कर रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने और सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करने का आरोप लगाया है।
आवेदन के अनुसार, 12 अगस्त की शाम दरभंगा व्यावहारिक न्यायालय में कार्य के दौरान उनके मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में उनका फोटो फेसबुक पर डालकर अपमानजनक टिप्पणी की गई।
अधिवक्ता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
