देहरादून, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के थाना विकासनगर थाना पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म के मामले में आरोपित को गिरफ्तार
किया है।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि लगभग आठ साल पहले उसकी मुलाकात थाना विकासनगर देहरादून के ग्राम ढकरानी निवासी जुनैद पुत्र शहीद शाह
से हुई थी। युवती ने आरोप लगाया कि जुनैद पुत्र शहीद शाह पिछले छह वर्ष से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद उसने 1 अगस्त को उसने डिवाइन अस्पताल ढकरानी में एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती ने अपनी शिकायत में जुनैद पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का भी आरोप लगाया। विकासनगर थाना पुलिस ने जुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुनैद को विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
