
जयपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक ’ हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेशवासियों से अपने घरों पर ध्वज फहराने और अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संचालित ’हर घर तिरंगा’ अभियान 13 से 15 अगस्त तक नागरिकों को अपने घर, कार्यस्थलों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है।
—————
(Udaipur Kiran)
