

-रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग स्थल तथा रेलवे ट्रैक क्षेत्रों की सघन जांच
कोकराझार (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की ओर से रेलवे ट्रैक, स्टेशन परिसर और ट्रेनों में विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कोकराझार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के आईसी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी के संयुक्त दल ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग स्थल तथा रेलवे ट्रैक क्षेत्रों की सघन जांच कर रहे हैं।
यात्रियों के सामान और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, साथ ही सुरक्षा उपकरणों की मदद से ट्रेनों के कोचों की तलाशी ली जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि या संभावित खतरे को पहले ही रोकना है, ताकि यात्री निश्चिंत होकर यात्रा कर सकें।
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक यादव ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें। सुरक्षा बलों ने आश्वासन दिया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र रेलवे परिसर में चौकसी और गश्त और अधिक कड़ी कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
