Jammu & Kashmir

झेलम नदी में तीन रेत खोदने वालों से भरी एक नाव पलटी, एक मजदूर की मौत

पुलवामा, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार सुबह पंपोर के लित्राबल के पास झेलम नदी में रेत निकालने के काम के दौरान तीन रेत खोदने वालों से भरी एक नाव पलट गई। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब ये लोग रेत निकालने का काम कर रहे थे।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दो मज़दूरों को स्थानीय लोगों और उनके साथियों ने तुरंत बचा लिया जबकि तीसरा जिसकी पहचान कुलगाम के दमहाल के चेक रणबीर पोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है नदी में डूब गया।

स्थानीय लोगों की मदद से बचाव दल ने उसके शव को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब नाव रेत से लदी होने और पानी के तेज़ बहाव के कारण अस्थिर हो गई। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top