

गुवाहाटी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाका में आज हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुवाहाटी से जागीरोड की ओर जा रही कार (एएस-01ईटी-2351) का चालक कार से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके वजह से कार खेत्री थाना क्षेत्र के संफूरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर से जा टकरायी। जिसकी वजह से चालक और आगे की सीट पर बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दंपति की पुत्री को गंभीर अवस्था में बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक की पहचान रोहा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त उपप्राचार्य गजेंद्र मोहन शर्मा (65), उनकी पत्नी अर्चना शर्मा (55) और के रूप में की गई है। जबकि, घायल किशोरी की पहचान क्रिपाली गर्ग (7) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस खेत्री पुलिस और खेत्री यातायात पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से दोनों शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
