
गुवाहाटी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने प्रख्यात साहित्यकार डॉ. भवेन्द्र नाथ सैकिया की पुण्यतिथि पर उनके साहित्यिक योगदान, चिंतन और असम के समाज, संस्कृति एवं शिक्षा क्षेत्र में दिए गए अमूल्य उपहार के प्रति गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैकिया के विचारों की गहराई और सूक्ष्म संवेदनाओं को सृजनात्मक रूप में पाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि आज उनकी पुण्यतिथि पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के माध्यम से दिवंगत सैकिया को चित्रित करने का प्रयास किया गया।
मुख्यमंत्री ने सैकिया को सादर नमन् किया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
