
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार को) मध्य प्रदेश के विदिशा और रायसेन जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां आयोजित होने वाले तिरंगा और स्वदेशी मार्च में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान आज दोपहर दो बजे विदिशा से प्रारंभ होने वाली तिरंगा और स्वदेशी मार्च का शुभारंभ करेंगे तथा तिरंगा और स्वदेशी मार्च के साथ शाम चार बजे रायसेन पहुचेंगे। यहां तिरंगा और स्वदेशी मार्च के समापन उपरांत केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान रायसेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
