Madhya Pradesh

खरगोन में आज प्लेसमेंट ड्राइव, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

रोजगार मेला (फाइल फोटो)

खरगोन, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय खरगोन में आज (बुधवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस ड्राइव में आईसीए एडु स्कील प्रा. लि. द्वारा मेसन, फार्मवर्क, कारपेंटर और स्टील फिक्सर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास होना अनिवार्य है।

जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 18 हजार रुपये वेतन मिलेगा तथा उन्हें मुंबई, पुणे, नोएडा और दिल्ली जैसे शहरों में नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा निःशुल्क आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ रिज्यूम/सीवी, रोजगार पंजीयन कार्ड, समग्र आईडी, आधार कार्ड, प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top