

अयोध्या, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्र गौरव के प्रतीक हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम अंतर्गत तिरंगा यात्राकुमारगंज में मंगलवार को मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने अपने समर्थकों के साथ निकाली। जिसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए। यात्रा भारत माता के जयघोष से गूंज गुंजायमान हो उठी। तिरंगा यात्रा में लोगों के बीच जबरदस्त जोश और उत्साह दिखाई दिया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर घर तिरंगा हमारा मान, अभिमान और स्वाभिमान है। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय परिवार को गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करके एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
