CRIME

युवती की हत्या के मामले में मामा ने दर्ज कराया मुकदमा

हाथरस, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती तमन्ना की हत्या का मामला सामने आया है। शहवाजपुर रजवाहे में मिले शव की पहचान मृतका के मामा अब्दुल फराहीम खान ने की। पोस्टमार्टम में गला काटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

मामा अब्दुल फराहीम खान ने सादाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी बहन फिरदोस की शादी 2005 में हसरत अली से हुई थी। इस शादी से तमन्ना और निशा नाम की दो बेटियां हुईं। करीब 6 साल पहले हसरत अली ने फिरदोस को घर से निकाल दिया और दोनों बेटियों को अपने पास रख लिया। हसरत अली ने हाथरस के अल्लैहपुर की रहने वाली रानी से दूसरी शादी कर ली। वह अपनी दूसरी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के अधौन गांव में रह रहा था। सोशल मीडिया पर तमन्ना के शव की सूचना मिलने पर मामा अब्दुल फराहीम परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। हाथरस मोर्चरी में शव की पहचान की गई। मामा ने तमन्ना के पिता और सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ सादाबाद अमित पाठक के अनुसार, लड़की के पिता को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top