WORLD

गाजा में मानवीय संकट ‘अकल्पनीय’ स्तर पर, 24 देशों के विदेश मंत्रियों की इजराइल से अपील

लंदन, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय सहयोगी देशों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि गाज़ा में मानवीय संकट “अकल्पनीय स्तर” पर पहुंच चुका है और अब तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। 24 देशों के विदेश मंत्रियों ने इज़राइल से अपील की है कि वह युद्धग्रस्त फिलीस्तीनी इलाके में मानवीय सहायता की अबाध आपूर्ति की अनुमति दे।

संयुक्त बयान में कहा गया, “हमारी आंखों के सामने अकाल फैल रहा है। भूखमरी को रोकने और हालात सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई आवश्यक है।” मंत्रियों ने इज़राइल सरकार से सभी अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों (NGO) की सहायता सामग्री को मंजूरी देने और ज़रूरी मानवीय कार्यकर्ताओं को संचालन की अनुमति देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि गाज़ा में भोजन, पोषण सामग्री, आश्रय, ईंधन, स्वच्छ पानी, दवाइयां और चिकित्सकीय उपकरण पहुंचाने के लिए सभी मार्ग और क्रॉसिंग खोल दिए जाएं।

इजराइल ने भूखमरी के लिए अपनी जिम्मेदारी से इनकार करते हुए आरोप लगाया है कि हमास सहायता सामग्री चुरा रहा है, जिसे हमास नकारता है। हालांकि, बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच, इज़राइल ने जुलाई के अंत में गाज़ा में अधिक सहायता पहुंचाने के लिए कुछ कदमों की घोषणा की, जिनमें कुछ क्षेत्रों में दिन के दौरान लड़ाई रोकना और राहत काफिलों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करना शामिल है। पश्चिमी देशों का कहना है कि मौजूदा स्तर से कहीं अधिक सहायता की ज़रूरत है।

इस बयान पर ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, साइप्रस, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ्रांस, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, जापान, लिथुआनिया, लक्समबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा, यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कैलास और यूरोपीय आयोग के दो अन्य सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top