
अशोकनगर,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक माह पूर्व 16 जुलाई को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल में हुई दवा चोरी के आरोप में कलेक्टर आदित्य सिंह ने निलंबन और नोटिस की कार्रवाई की है।
जिला अस्पताल में मनकक्ष मे दवाईयों चोरी होने की घटना की जांच में पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर ने 24 अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये। मनकक्ष में दवाईयों की स्टाक पंजी सहित अन्य शासकीय अभिलेखों के संधारण एव पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के कारण कलेक्टर द्वारा प्रभात दीक्षित फार्मासिस्ट आनंद चित्रांशी स्टेनो टाईपिस्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को म.प्र.सिविल सेवा के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
वहीं पूजा चौहान संविदा फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढौरा की सेवा समाप्ति के लिये प्रस्ताव मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम म.प्र भोपाल को भेजा गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
