
नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । एमबीबीएस के छात्रों को चिकित्सकीय तकनीक सिखाने के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में अत्याधुनिक मेडिकल सिमुलेशन सेंटर स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन चिकित्सा निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने मंगलवार को किया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेक दीवान, डीन डॉ. आरती मारिया, डॉ. समीक भट्टाचार्य, डॉ. पूजा सेठी, डॉ. पुलिन गुप्ता, डॉ. पारुल गोयल और डॉ. ज्योति गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
डॉ. अशोक ने बताया कि सेंटर में अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान में अध्ययनरत छात्रों व स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को उन्नत सिमुलेशन तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा यानी मरीज को जोखिम में डाले बिना प्रशिक्षु डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को वास्तविक चिकित्सा स्थितियों की नकल करके व्यावहारिक कौशल प्रदान किया जाएगा जिससे उनके चिकित्सकीय कौशल में वृद्धि लाई जा सकेगी।
डॉ. विवेक दीवान ने कहा कि यह सेंटर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के स्नातक एमबीबीएस शिक्षण पाठ्यक्रम के लिए योग्यता-आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार स्थापित किया गया है, जो तकनीकी दक्षता और अंतर-पेशेवर सहयोग दोनों को बढ़ावा देता है। यह भविष्य के डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा टीमों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास और क्षमता से लैस करता है।
डॉ. पुलिन गुप्ता के मुताबिक मेडिकल सिमुलेशन सेंटर, स्वास्थ्य सेवा शिक्षा और प्रशिक्षण के भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करने और रोगी सुरक्षा में सुधार करने में मदद करते हैं।
डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि इस केंद्र में जीवन रक्षक तकनीकों, शल्य चिकित्सा कौशल और टीम-आधारित आपातकालीन अभ्यासों के लिए विशेष प्रशिक्षक तैनात किए गए हैं। जो 52 मैनिकिन (पुतले) की सहायता से 7 प्रमुख चिकित्सा और शल्य चिकित्सा विशेषज्ञताओं – एनेस्थिसियोलॉजी, मेडिसिन, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, सामान्य शल्य चिकित्सा, ईएनटी और नेत्र विज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। ये पुतले वास्तविक रोगियों की नकल कर सकते हैं जिससे छात्रों और डॉक्टरों को इंजेक्शन लगाने, प्रसव कराने, सर्जरी करने और आपात स्थितियों से निपटने का अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
