HimachalPradesh

भूस्खलन से धर्मशाला-मैक्लोडगंज खड़ा डंडा मार्ग बंद

धर्मशाला, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में धर्मशाला-मैक्लोडगंज के खड़ा डंडा मार्ग में जोगीवाड़ा के पास मंगलवार को भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया, जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। मंगलवार शाम से लोक निर्माण विभाग ने सड़क को दोनों ओर से बंद कर दिया है। फिलहाल केवल दोपहिया वाहन चालक ही बचे हुए संकरे हिस्से से जोखिम उठाकर गुजर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लैंडस्लाइड प्रभावित हिस्से का निरीक्षण किया। इस दौरान फंसे हुए वाहनों को लंबे ट्रैफिक जाम व मुश्किल हालात के बीच बाहर निकाला गया। सड़क बंद होने से अब स्थानीय लोगों व पर्यटकों को धर्मशाला बस स्टैंड से बाईपास होते हुए फरसेटगंज-चर्च रोड के रास्ते मैक्लोडगंज पहुंचना होगा, जिसमें 13 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। चार किलोमीटर के खड़ा डंडा मार्ग शॉर्टकट पर फिलहाल पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

लोक निर्माण विभाग धर्मशाला डिवीजन के अधीक्षण अभियंता ई. दिनेश कुमार ने बताया कि जोगीवाड़ा के पास लगातार भूस्खलन के कारण सड़क बह चुकी है। निचले क्षेत्रों तक मिट्टी व मलबा खिसक रहा है, ऐसे में बारिश रुकने के बाद ही बहाली कार्य शुरू किया जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top