Uttrakhand

छात्राओं ने रंगोली में बिखेरी संपूर्ण भारत की तस्वीर, कला व विज्ञान की झलक दिखी

रुद्रप्रयाग, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने भव्य रंगोली बनाई, जिसमें भारतीय संस्कृति के साथ अंतरिक्ष और विज्ञान की झलक भी मिली। जिलाधिकारी ने प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चों को राष्ट्रभक्ति के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया वह स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर में तिरंगा जरूर फहराये। इस मौके पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारतीय संस्कृति, सभ्यता, योग, खेल, आर्किटेक्चर, सांस्कृतिक विरासत, तकनीकी, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, आदित्य एल-1, अंतरिक्ष यात्री, स्वतंत्रता सेनानी, ऑपरेशन सिंदूर पर रंग-बिरंगी रंगोली बनाते हुये सबका ध्यान खींचा।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। प्रतियोगिता में खृष्टि ज्योति गुलाबराय ने प्रथम, पीएमश्री अटल उत्कृष्ट जीआईसी रुद्रप्रयाग ने द्वितीय और अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, प्राचार्य रतूड़ा सीपी रतूड़ी, प्रधानाचार्य डीएस भंडारी आदि थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top