Jammu & Kashmir

भारी बारिश के कारण जिला कठुआ जलमग्न, नदी नाले उफान पर, जनजीवन अस्तव्यस्त

Due to heavy rains, district Kathua is submerged, rivers and streams are in spate, normal life is disrupted

कठुआ 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीते दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कठुआ जिला जलमग्न हो गया। जिले के पहाड़ी, कंडी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में जगह-जगह जल भराव हुआ है। नदी नाले उफान पर हैं, बाढ़ में कई मवेशी वह गए, वहीं आसमानी बिजली गिरने से पांच मवेशियों की भी मौत हो गई है। जिलेभर में जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो चुका है।

भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में की ओर जाने वाले कई सड़क संपर्क टूट गए हैं। बनी बसोहली मार्ग पर स्थित सुका नाला क्षतिग्रस्त होने से यातायात प्रभावित हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में गांव की तरफ जाने वाले कई लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी प्रकार कंडी क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण सड़कों में नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। वहीं जिले के निचले क्षेत्रों में भी पानी भर गया। कठुआ के नागरी खोख्याल क्षेत्र में स्कूल परिसरों, घरों बाजारों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार जिले के अधीन पड़ती सभी नदी नाले उफान पर हैं। कठुआ के मग्गर खड में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से गुर्जर समुदाय के कुछ मवेशी बह गए। सोमवार रात को हुई बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली गिरने से चार से पांच मवेशियों की मौत हो गई। इसी प्रकार जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी सिक्स लेन निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह पानी भर गया। जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाज प्रभावित रही। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर, हटली मोड, खरोट मोड पर भारी जाम देखने को मिला। कठुआ-बसोहली-महानपुर मार्ग पर स्थित पेडू नाले पर बना पुल जोकि बीते दिनों हुई बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ था। और कठुआ से बसोहली की ओर जाने वाले लोग ज्यादातर पंजाब के दुनैरा अटल सेतु मार्ग का इस्तेमाल करते थे लेकिन सोमवार रात को हुई भारी बारिश के कारण दुनैरा और अटल सेतु के बीच मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसी प्रकार धार रोड रामकोट के पास भारी बारिश से कारण पस्सियां सड़क के बीच आ गई जिससे दोपहर तक धार रोड पर भी यातायात प्रभावित रहा जोकि शाम तक खोल दिया गया। जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते कुछ स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। वहीं मौसम विभाग की अनुसार आने वाले दिनों में भारी बारिश के संकेत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top