HEADLINES

त्रिपुरा चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने कोलकाता से पार्थ समद्दार को किया गिरफ्तार

सीबीआई (लोगो)

नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने त्रिपुरा चिटफंड घोटाला मामले में एक चिटफंड फर्म के निदेशक पार्थ समद्दार को कोलकाता से गिरफ्तार कर मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को अगरतला के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करने के लिए तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड दी है।

सीबीआई के मुताबिक आरोपित समद्दार के खिलाफ अगरतला के विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) ने अदालत में पेश न होने की वजह से 22 जुलाई को गैर-जमानती वारंट जारी किया था। अगरतला की अदालत में त्रिपुरा चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई फिलहाल चल रही है। मामले में अन्य आरोपितों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपी मेसर्स हिमांगिनी इंफ्राकॉन इंडिया लिमिटेड का निदेशक था, जिस पर सार्वजनिक धनराशि की धोखाधड़ी का आरोप है।

सीबीआई ने यह मामला 14 मार्च 2023 को दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि आरोपित ने अपनी चिटफंड कंपनी के माध्यम से लगभग 25 लाख रुपये की जनता की धनराशि का गबन किया। उस पर धोखाधड़ी और निवेशकों को परिपक्वता पर भुगतान न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई ने मामले की जांच के बाद 28 सितंबर 2024 को आरोपित के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top