Uttrakhand

जिला मुख्यालय में निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा

रुद्रप्रयाग, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस से पहले जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में आर्मी बैंड से गुलाबराय तक हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

मंगलवार को यात्रा में स्कूली बच्चों के देशभक्ति गीतों, नारों और स्कूली बैंडों की मधुर धुनों से पूरा नगर देश भक्ति से गुंजायमान रहा। यात्रा सच्चिदानंद नगर, भाणाधार होते हुए गुलाबराय मैदान में पहंची।

जहां उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ तिरंगे को लहराकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारे भीतर देशभक्ति की भावना को और प्रबल करता है तथा हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा मंशा राम मैंदुली, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत आदि थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top