RAJASTHAN

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

दाैसा कलेक्ट्रेट में हस्ताक्षर अभियान के दौरान कलेक्टर देवेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी

दाैसा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को दौसा जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कलक्ट्रेट में हस्ताक्षर अभियान चलाकर तिरंगा फहराने और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं नगर परिषद ने शहर में रंगोली बनाकर नागरिकों को राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।

जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया।

इस अवसर पर उन्होंने घर पर तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों एवं मूल्यों का सम्मान करने तथा देश के विकास एवं प्रगति के लिए सत्य निष्ठापूर्वक अथक प्रयास करने की शपथ ली। जिला कलक्टर ने कहा कि जिलेभर में हर घर तिरंगा अभियान बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में यह हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इसके माध्यम से नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नगर परिषद की स्वच्छ भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन टीम की ओर से सोमनाथ मंडी वेंडिंग जोन में रंगोली बनाकर तिरंगे लहराये गए। टीम ने इसके माध्यम से नगरवासियों को स्वतंत्राता और बलिदान के मूल्यों को संजोते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / चरणजीत

Most Popular

To Top