
जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जगतपुरा रेलवे फाटक से सीबीआई फाटक के मध्य रेलवे ट्रैक के पास सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इससे अब गंगा मार्ग के समान ही जगतपुरा से सीबीआई फाटक तक 200 फीट चौड़ी बन सकेगी। इससे आमजन को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। इसके अलावा एनआरआई सर्किल से वीआईटी कॉलेज की तरफ रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया। श्याम नगर के भूखण्ड संख्या ई-32, ई-33 में सेटबैक कवर कर किए गए अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-09 में स्थित जगतपुरा रेलवे फाटक से सीबीआई फाटक के मध्य रेल्वे ट्रैक के पास सरकारी भूमि पर करीब 50 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गी-झोपडियां, टीनशेड, तिरपाल, बास-तम्बू, छप्पर पौश, थडियां, होडिंग, साइन बोर्ड, टेबल कुर्सियों सहित अन्य अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा एनआरआई सर्किल से वीआईटी कॉलेज की तरफ सड़क सीमा पर मार्बल व्यापारियों द्वारा मार्बल पत्थर, पट्टीयां इत्यादि लगाकर अवरूद्ध किए रास्ते से अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-5 में स्थित श्याम नगर के भूखण्ड संख्या ई-32, ई-33 में 10-10 फिट सेटबैक कवर कर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
