Madhya Pradesh

भोपाल के बावड़िया कलां से आशिमा मॉल तक जल्द बनेगा आरओबी: राज्यमंत्री कृष्णा गौर

राज्यमंत्री कृष्णा गौर कार्यों की समीक्षा करते हुए

– मंत्री कृष्णा गौर ने लंबित कार्य जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने मध्य प्रदेश के भोपाल में बावड़िया कलां चौराहा से आशिमा मॉल तक रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्रवाई जल्द पूर्ण कर ब्रिज निर्माण की बाधा को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात और जन सुविधा के लिए इसका निर्माण जल्द शुरू करें।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने यह निर्देश मंगलवार को मंत्रालय में गोविंदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत, निर्मित और निर्माणाधीन सेतु कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत ड्राइंग पर रोटरी बनाकर चारों कोनों के लेफ्ट टर्न क्लियर किये जायें, जिससे यातायात व्यवस्थित हो।

कृष्णा गौर ने बताया कि पूर्व निर्मित बाबूलाल गौर रेलवे ओवर ब्रिज पर सुरक्षा के लिए रोड सेफ्टी फर्नीचर लगाए जाएंगे। नर्मदापुरम की तरफ मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह सभी कार्य लगभग 1 करोड़ 50 लाख की लागत से किए जाएंगे। उन्होंने बावड़िया कलां चौराहा से आशिमा मॉल तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 15 अक्टूबर तक शुरू करने के निर्देश दिए। यह ब्रिज लगभग 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top